11. भारत मे सर्वाधिक शाखाएं कौन से बैंक की हैं - भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India )
12. भारतीय बैंकों की सर्वाधिक शाखाएँ कौन से देश मे हैं - यू. के. ( United Kingdom )
13. कौनसे राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखाएं सर्वाधिक देशों में हैं - बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank Of Baroda )
14. निजी क्षेत्र से पूंजी जुटाने वाला पहला राष्ट्रीय कृत बैंक कौनसा है - ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ( Oriental Bank Of Commerce )
15. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधार हेतु कौनसी समिति गठित की गई थी - गोइपोरिया समिति।
16. भारत मे बैंको का बैंक के रूप में कौन सा बैंक कार्य करता है - रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ( Reserve Bank Of India )
17. सिक्का पहली बार किसके शासन काल मे ढाला गया था - शेरशाह शूरी ( लगभग 1542 ई. )
18. भारत मे सिक्के बनाने की टकसाल कहाँ कहाँ हैं - मुम्बई, हैदराबाद, कोलकाता, नोएडा।
19. देवास मध्यप्रदेश में स्थित बैंक नोट प्रेस कौन कौन सा मूल्य वर्ग के नोट छापता है - 20, 50, 100, 500
20. करेंसी नोट कागज और स्टाम्प छपाई में प्रयोग होने वाले कागज का उत्पादन कहाँ होता है - सिक्योरिटी पेपर मिल, होसंगाबाद, मध्यप्रदेश।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ