851. विद्युत से चलने वाली प्रथम रेलगाड़ी कौन-सी है?
– डेक्कन क्वीन ।
852. ‘व्हील्स एंड एक्सल प्लांट’ कहाँ स्थित है?
– बैंगालुरू में ।
853. भारत में प्रथम क्रांति रेल कहाँ चली?
– दिल्ली से बैंगालुरू ।
854. कुल केंद्रीय कर्मचारियों का लगभग कितना % भाग रेलवे में कार्यरत है?
– 40%
855. उत्तर रेलवे में सर्वप्रथम पहली रेल बस किस दिन राजस्थान के मेड़ता शहर से मेड़ता रोड के बीच प्रारम्भ की गई?
– 12 अक्टूबर, 1994
856. कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन कौन-सा है?
– फेयरी क्वीन ।
857. भारत, एशिया तथा विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफॉर्म कौन सा है जिसकी लम्बाई 1366.33 मी. है?
– गोरखपुर रेलवे स्टेशन (उत्तर प्रदेश)
858. विश्व में प्रथम रेल कब चली?
– 1825 ई., इंग्लैंड।
859. पुणे स्थित 'इरिसेन' आईएसओ 9001:2000 से प्रमाणित भारतीय रेल का प्रथम किस तरह का संस्थान है?
– प्रशिक्षण ।
860. भारतीय रेल बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया गया? – 1824 ई.।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ