991. थर्मस किस नियम पर कार्य करता है ?
उत्तर:- किरचॉफ के नियम पर ।
992. सोलर कुकर में किस दर्पण का प्रयोग होता है ?
उत्तर:- अवतल दर्पण का ।
993. सीट्स पत्तों पर पीले धब्बे किसकी कमी के कारण होते है ?
उत्तर:- मैग्नीशियम ।
994. काष्ठ स्पिरिट क्या होती है ?
उत्तर:- मैथिल अल्कोहल ।
995. फोटोग्राफिक फिल्म पर किसकी पतली परत होती है ?
उत्तर:- सिल्वर ब्रोमाइड ।
996. वह पदार्थ जो एक ही प्रकार के परमाणुओं से बना है, क्या कहलाता है ?
उत्तर:- तत्व ।
997. शरीर की सभी कार्यों का नियंत्रण कौन-सा अंग करता है ?
उत्तर:- मस्तिष्क ।
998. लघु ज्वार के समय सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी की क्या स्थिति होती है ?
उत्तर:- समकोणिक ।
999. क्रीम सेपरेटर में दूध में से वसा को किस कारण से अलग किया जा सकता है ?
उत्तर:- अपकेंद्री बल ।
1000. सूर्य और पृथ्वी के बीच अधिकतम दूरी कब होती है ?
उत्तर:- 4 जुलाई को ।
Question Of The Day -
मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं ?
12 जोड़े
जवाब देंहटाएंबिल्कुल सही जवाब।।।।
हटाएं