1121. संविधान का संरक्षक व व्याख्याकार कौन है— सर्वोच्च न्यायालय।
1122. किस अधिनियम के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई— रेग्युलेटिंग एक्ट 1773
1123. संविधान में मूल रूप से मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीशों की व्यवस्था सर्वोच्च न्यायालय में की गई थी— 7
1124. उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने का अधिकार किसको है— संसद को।
1125. वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की कुल संख्या कितनी है— 31
1126. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति।
1127. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है— 65 वर्ष की आयु तक।
1128. सर्वोच्च न्यायालय का गठन एवं उसकी शक्तियाँ व न्यायाधीशों को हटाने की विधि किस देश के संविधान से ली गई है - अमेरिका।
1129. क्या सेवानिवृत्ति के पश्चात् सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किसी जगह वकालत कर सकते हैं— नहीं।
1130. किस अनुच्छेद में उच्चतम न्यायालय को परामर्शदाती बनाया गया है— अनुच्छेद-143
Thanks a lot off but objective banae to jyada sahi rahega
जवाब देंहटाएं