1131. सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है— संचित निधि से।
1132. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है— महाभियोग द्वारा।
1133. भारत के प्रथम मुख्य न्यायधीश कौन थे— हरिलाल जे. कानिया।
1134. किस अनुच्छेद के अंतर्गत् संविधान सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय का स्थान प्रदान करता है— अनुच्छेद-129
1135. सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की आधारभूत संरचना की घोषणा किस मामले में की थी— केशवानंद भारतीवाद में।
1136. जनहित याचिका कहाँ दायर की जा सकती है— सर्वोच्च न्यायालय में।
1137. यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अनुपस्थित हों तो भारत के राष्ट्रपति पद को कौन संभालता है— वाई. वी. चंद्रचूड़।
1138. सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश कौन हो सकता है— जिसने कम से कम 10 वर्ष उच्च न्यायालय में वकालत की हो या वह 5 वर्ष किसी उच्च न्यायालय में न्यायाधीश रहा हो।
1139. मौलिक अधिकारों की रक्षा कौन करता है— सर्वोच्च न्यायालय।
1140. निर्वाचन आयोग का गठन कौन करता है— राष्ट्रपति।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ