1141. प्रत्यक्ष निर्वाचन क्या है— जनता द्वारा मतदान।
1142. अप्रत्यक्ष निर्वाचन क्या है- जनता द्वारा चुने गए प्रत्याशियों द्वारा मतदान।
1143. निर्वाचन आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है— अनुच्छेद-324
1144. भारत की निर्वाचन पद्धति किस देश से ली गई है— ब्रिटेन से।
1145. मतदाताओं के पंजीयन का उत्तरदायित्व किसका है— निर्वाचन आयोग का।
1146. निर्वाचन आयोग का चेयरमैन कौन होता है— मुख्य निर्वाचन आयुक्त।
1147. परिसीमन आयोग का अध्यक्ष कौन होता है— मुख्य निर्वाचन आयुक्त।
1148. मतदाता सूची को अद्यतन बनाकर कौन रखता है— निर्वाचन आयोग।
1149. भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे— सुकुमार सेन।
1150. भारत में सार्वजनिक मताधिकार के आधार पर प्रथम चुनाव कब हुए— 1952 ई.।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ